राज्यपाल ने लिया सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा

Spread with love

शिमला। हिमाचल प्रदेश की चीन से लगती सीमा को लेकर पुलिस स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने अवलोकन किया।

पुलिस महानिदेशक संजय कुण्डू की उपस्थिति में पुलिस के आला अधिकारियों ने राजभवन में राज्यपाल को इस बाबत प्रस्तुतिकरण दिया और वास्तुस्थिति से अवगत करवाया।

इस अवसर पर राज्यपाल ने राज्य पुलिस द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थिति में चीन से लगती हिमाचल की सीमा काफी संवेदनशील है और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस क्षेत्र को अनदेखा नहीं किया जा सकता।

उन्होंने कहा कि सीमा से सटे करीब 48 गांवों को आर्थिक रूप से सशक्त करने से लेकर अधोसंरचना विकास और अन्य गतिविधियों को और प्रभावी बनाने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि न केवल लाहौल-स्पीति और किन्नौर के इस क्षेत्र में पुलिस स्टेशन तथा पुलिस पोस्ट की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए।

उन्होंने राज्य पुलिस के अधिकारियों की टीम को स्थिति का जायज़ा लेने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में भेजने तथा अन्य गतिविधियों को प्रभावी बनाने के लिए राज्य पुलिस की सराहना की।

पुलिस महानिदेक ने इस अवसर पर उन्हें राज्य पुलिस द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों की जानकारी दी।

राज्यपाल के सचिव प्रियातु मंडल भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: