राज्यपाल ने किया पोह की आखि़री रात पुस्तक का विमोचन

Spread with love

शिमला। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राजभवन में श्रीमती सविता बंटा का कविता संग्रह ‘‘पोह की आखि़री रात’’ का विमोचन किया। इस कविता संग्रह में करीब 27 कविताओं के माध्यम से लेखिका ने नारी की मनोस्थिति और भाव को कविता के माध्यम से व्यक्त किया है।

राज्यपाल ने कवियत्री के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि नारी की पीढ़ा को कविता के माध्यम से उन्होंने बड़े ही सुंदर अंदाज़ में प्रस्तुत किया है। इस मौके पर, चर्चा के दौरान राज्यपाल ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए स्कूलों में परामर्श सेवा उपलब्ध होनी चाहिए।

उन्हें समय पर मार्गदर्शन मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि समस्या है तो समाधान भी है। उन्होंने कहा कि बच्चों के अभिभावकों को भी किसी भी समस्या के प्रति समझाया जाना जरूरी है।

सविता बंटा मूलतः शिमला की रहने वाली हैं, जिन्होंने हिंदी और मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर, वास्तु आचार्य और ज्योतिषाचार्य की शिक्षा प्राप्त की है। वह एस्ट्रो काउंसलर, अभिनय और लेखन से जुड़ी हैं।

इस अवसर पर लेखिका के परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: