राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने पकड़ी 9.8 किलो ग्राम चाँदी

Spread with love

हिमाचल। राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा गठित टास्क फोर्स ने अंतर राज्य पड़ताल नाका कुडू पर सुबह 3.00 बजे वाहनों की तलाशी के दौरान एक वाहन से 9.8 किलो ग्राम चांदी के जेवरात को ज़ब्त किया। वाहन चालक मौके पर इन जेवरात की खरीद से सम्बंधित कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाया।

उपायुक्त राज्य कर एवम आबकारी प्रभारी जिला शिमला रवि सूद के नेतृत्व में गठित टीम जिसमें सहायक आयुक्त नित्या नन्द शर्मा एवं सहायक राज्य कर एवम आबकारी अधिकारी आदर्श द्वारा आज प्रातः इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

आयुक्त राज्य कर एवम आबकारी यूनुस ने बताया कि विभाग आदर्श चुनाव सहिता के अंतर्गत सभी अधिनियमों के तहत प्रदेश में चेकिंग कर रहा हैं। टास्क फोर्स द्वारा उक्त वाहन के विरुद्ध जी एस टी अधिनियम एवम आदर्श चुनाव आचार सहिंता के प्रावधान के अंतर्गत आगामी कार्रवाई की जा रही हैं।

आचार संहिता से सम्बंधित किसी भी प्रकार की शिकायत निम्न पर कर सकते हैं:

टोल फ्री नंबर 1800-180-8062, ई-मेल-vselection2022@mailhptax या व्हाट्सएप नंबर-9418611339

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: