राजकीय मुद्रणालय में मत पत्रों का मुद्रण कार्य संपन्न, 16 अक्तूबर को होगा वितरण

Spread with love

शिमला। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी पॉलरासू ने आज यहां बताया कि ईवीएम (EVM) तथा टेंडर वोट (Tendered votes) के लिये मत पत्रों का मुद्रण निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप हिमाचल प्रदेश राजकीय मुद्राणालय से सम्पन्न हो गया है।

मण्डी संसदीय क्षेत्र के लिये 56,500 तथा फतेहपुर विधान सभा क्षेत्र के लिये 4,000, अर्की विधान सभा क्षेत्र के लिये 4,000 तथा जुब्बल-कोटखाई विधान सभा क्षेत्र के लिये 3,500 मत पत्रों का मुद्रण किया गया है।

इसके अतिरिक्त निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूचियों का मुद्रण कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। मण्डी संसदीय क्षेत्र के लिये 5,100 तथा फतेहपुर विधान सभा क्षेत्र के लिये 300, अर्की विधान सभा क्षेत्र के लिये 400 तथा जुब्बल-कोटखाई विधान सभा क्षेत्र के लिये 300 सूचियां मुद्रित करवाई गई हैं।

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी दलीप नेगी ने आज शुक्रवार को मुद्रण कार्य का जायजा लिया। इस कार्य को निर्धारित समय पर सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए उन्होंने मुद्रणालय तथा निर्वाचन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की प्रशंसा की।

यह मत पत्र तथा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूचियों का वितरण 16 अक्तूबर, 2021 को सम्बन्धित जिला निर्वाचन अधिकारियों को आगामी कार्यवाही के लिए कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: