हमीरपुर। सुजानपुर के विधायक और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने कहा है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने देश में एक नई चेतना पैदा की है और जिस तरह समाज के हर वर्ग के लाखों लोग एक जनसैलाब की तरह इस यात्रा का हिस्सा बने हैं, उससे जहां भाजपा में हड़कंप का माहौल है, वहीं पूरे देश में पार्टी कार्यकर्ताओं के रगों में एक नए जोश का संचार हुआ है।
आज यहां मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए राजेंद्र राणा ने कहा कि देश में पिछले एक दशक से जिस तरह नकारात्मक माहौल बना है, उसमें राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने हर वर्ग के लोगों को भावनात्मक रूप से जोड़ने का काम करते हुए रोशनी की एक नई किरण दिखाई है।
उन्होंने कहा कि हजारों किलोमीटर की इस पदयात्रा के दौरान राहुल गांधी जनता की उम्मीदों के नायक बनकर उभरे हैं और यही वजह है कि लाखों लोग स्वेच्छा से इस यात्रा में शामिल होकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी ऐतिहासिक यात्रा है जिसमें भारत की धड़कन महसूस की जा सकती है और जिसने नफरत की दीवारों को तोड़ते हुए सभी को एक सूत्र में बांधने का काम किया है।
राजेंद्र राणा ने कहा कि राहुल गांधी की इस यात्रा की जबरदस्त सफलता को देखते हुए भाजपा के भीतर हड़कंप का माहौल है और इस यात्रा से परेशान भाजपा कभी कोरोना की दुहाई दे रही है तो कभी भाजपा नेता राहुल गांधी की बढ़ी हुई दाढ़ी पर टिप्पणी करके अपनी बीमार मानसिकता का सबूत दे रहे हैं।
राजेंद्र राणा ने कहा कि उन्हें स्वयं राजीव गांधी की इस यात्रा का हिस्सा बनकर गर्व महसूस हुआ है और उन्होंने इस यात्रा के दौरान जनता में अभूतपूर्व उत्साह देखा है।
राजेंद्र राणा ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा से यह भी साबित हो गया है कि देश के लोग समाज को बांटने वाली ताकतों से अब उकता चुके हैं और देश में सांप्रदायिक सद्भावना व भाईचारे की डोर को सुदृढ़ होते हुए देखना चाहते हैं।
यही वजह है कि राहुल गांधी की इस यात्रा का हिस्सा बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक बन रहे हैं और राहुल गांधी के कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं।