मशराह खडड पर की पुलिया का निर्माण करने की मांग

Spread with love

नेरवा,नोविता सूद। कुपवी क्षेत्र को चौपाल, नेरवा, शिलाई, पांवटा साहिब के अलावा उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई सीमान्त क्षेत्रों से जोड़ने वाली सैँजखड़- कुपवी सड़क पर मशराह खडड के ऊपर पुलिया का निर्माण न किये जाने को लेकर कुपवी क्षेत्र की शार्प संस्था न नाराजगी जाहिर की है तथा साथ ही विभाग पर सवाल उठाये हैं कि हर साल लाखों रुपये खर्च करने के बजाये इस स्थान पर पुलिया का स्थाई निर्माण क्यों नहीं किया जा रहा है ।

संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष सुदर्शन धिरता,महासचिव लोकेन्द्र चौहान एवं अन्य सदस्यों ने आरोप लगाया है कि खडड में बह जाने पर इस सड़क को दोबारा वाहनों की आवाजाही के लिए तैयार करने में विभाग हर साल लाखों रुपये खर्च कर डालता है।

यदि इस स्थान पर एक स्थाई पुलिया का निर्माण किया जाए तो ना केवल हर साल खर्च होने वाला विभाग का लाखों रुपया बचेगा,बल्कि लोगों को भी आवाजाही में आसानी रहेगी।

उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में तकरीबन हर साल ही इस स्थान पर सड़क बह जाती है तथा विभाग भी हर साल ही इस स्थान पर पत्थर आदि भर कर अपनी खानापूर्ति कर लेता है । खडड में पानी का स्तर बढ़ जाने पर ना केवल पैदल चलने वाले यात्रियों को हादसे का ख़तरा रहता है, बल्कि वाहन चालकों को भी साठ से सत्तर किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय कर अपने गंत्वय तक पंहुचना पड़ता है ।

यही नहीं इस स्थान पर विभाग द्वारा डाले गए पत्थरों के उबड़ खाबड़ अवस्था में आने पर कई बार वाहनों को भी क्षति होती देखी गई है ।

उन्होंने कहा कि इस साल भी भारी बरसात के चलते मशराह खडड में सड़क का काफी हिस्सा बह गया था,परन्तु विभाग ने अपनी वही पुरानी परम्परा निभाते हुए यहां पर पत्थर दाल कर अपने कर्त्वय की इतिश्री कर ली है ।

सुदर्शन धिरटा,लोकेन्द्र चौहान एवं शार्प संस्था के तमाम सदस्यों ने सरकार से मांग की है कि मशराह खडड पर पुलिया का निर्माण शीघ्र किया जाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: