शिमला। आज हिमाचल के लिए गौरव का क्षण है।
आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वारियर्स और प्रदेशवासियों से वैक्सीन संवाद करेंगे।
प्रधानमंत्री से संवाद करने के लिए स्वास्थ्य कर्मी व कोविड वैक्सीनेशन के लाभार्थी काफी उत्साहित हैं।
प्रदेश ने देश में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ लगाने में अव्वल स्थान हासिल किया है।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री के आशीष से हिमाचल कोविड वैक्सीनेशन के आगामी लक्ष्य को भी शीघ्र प्राप्त करेगा।