प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा महाविद्यालयों में आरम्भ किए जा रहे रोजगारपरक कार्यक्रम

Spread with love

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के जिला समन्वयक सुधीर भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा प्रदेश भर के विभिन्न महाविद्यालयों में ग्रैजूएट ऐड आन कोर्सेज आरम्भ किए जा रहे हैं।

प्रदेश भर के चौदह डिग्री राजकीय महाविद्यालयों में अंतिम बरस के विद्यार्थियों को पाँच विभिन्न सेक्टरों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। काँगड़ा जिला के छः महाविद्यालयों में पढ़ रहे अंतिम बरस के छात्रों के लिए यह अल्प अवधि के प्रशिक्षण कार्यक्रम आरम्भ किए जा रहे हैं।

इसी कड़ी के अंतर्गत आज नगरोटा बगवां महाविद्यालय में छात्रों की काउंसलिंग का आयोजन किया गया।

जिला समन्वयक सुधीर भाटिया ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को सरकार द्वारा इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों को आरम्भ किए जाने की मंशा तथा इन कार्यक्रमों से होने वाले लाभों बारे विस्तार से बताया। नगरोटा बगवां महाविद्यालय में बीएफएसआई (बैंकिंग वित्त सुरक्षा और बीमा) तथा मीडिया एवं एंटरटेनमेंट क्षेत्र में दो जॉब रोल आरम्भ किए गए हैं।

इन पाठयक्रमों में बीए, बीएससी, बीकॉम फाइनल वर्ष के विद्यार्थी दाखिला ले सकते हैं। यह सभी कार्यक्रम रोजगारपरक हैं तथा रोजगार के चाह्वान युवाओं के लिए यह मील का पत्थर साबित हो सकते हैं। गौरतलब है कि यह सभी कार्यक्रम सरकार द्वारा निशुल्क उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: