प्रदेश के युवाओं को रोजगार चाहिए : अभिषेक राणा

Spread with love

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने युवा बेरोजगार यात्रा की शुरुआत कर दी है और युवाओं को 6 वचन दिए हैं, जिन्हें सत्ता में आते ही पूरा किया जाएगा। प्रदेश के युवा भाजपा सरकार की नीतियों से परेशान हैं और वे कांग्रेस को एक मात्र विकल्प के रूप में देख रहे हैं।

यह बात हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया अध्यक्ष एवं प्रवक्ता अभिषेक राणा ने डुडाना की ब्राहलड़ी पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में कही। इस मौके पर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र प्रवक्ता जगजीत ठाकुर, रवि प्रकाश,जोगिंदर मनकोटिआ, जोगिंदर सिंह, अरविन्द, मुकेश ठाकुर आदि मौजूद रहे।

अभिषेक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर प्रदेश के युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। युवा अपना व्यवसाय शुरू कर सकें इसके लिए 680 करोड़ रुपए का स्टार्टअप फंड बनाया जाएगा। पुलिस, पर्यटन, स्वास्थ्य, शिक्षा, नर्सिंग, सफाई, वन और अन्य विभागों में कुल पांच लाख पद भरे जाएंगे।

ये पक्की नौकरियां होंगी, जो युवाओं को बिना किसी सौदे या सिफारिश के मिलेंगी। मनरेगा शहरी रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत शहरों का विकास किया जाएगा। इसके अलावा होम स्टे, होटल, एडवेंचर स्पोर्ट्स और बागवानी क्षेत्र में भी विशेष पैकेज दिया जाएगा। कांग्रेस ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) को वापस लेने का वायदा पहले ही कर चुकी है।

अभिषेक ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में जहां युवाओं को धोखा दिया है, वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने अपने ओपीएस और अन्य वायदे पूरे किए हैं।

हिमाचल में भी कांग्रेस सरकार बनने पर इन घोषणाओं को अमल में लाया जाएगा। रोजगार युवा यात्रा के जरिए हम प्रदेशभर में युवाओं के बीच जाएंगे और इसके बारे में उन्हें अवगत कराएंगे। प्रदेश के युवाओं को भाजपा की फूट डालो और राज करो की राजनीति नहीं, बल्कि रोजगार चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: