कोरोना कहर: प्रदेश में आज सामने आए 3040 केस, 40 ने गवाईं जान

Spread with love

शिमला। प्रदेश में हर रोज नए रिकॉर्ड बनाने वाले कोरोना ने आज फिर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।

आज प्रदेश में कोरोना के 3040 मामले रिकॉर्ड किये गए हैं जो अब एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले बन गए हैं। प्रदेश में आज 40 लोगों ने अपनी जान गवाईं और यह भी एक दिन में होने वाली सबसे ज्यादा मौतें हैं। वहीं आज है 1241 व्यक्ति ठीक हुए हैं।

प्रदेश के जिला कांगड़ा में आज भी सबसे ज्यादा मामले रिपोर्ट हुए हैं। यहां 610 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

जिला हमीरपुर में 193, जिला सोलन में 539, मंडी में 307 व शिमला में 412 नए मामले सामने आए।

इसके अतिरिक्त ऊना में 82, सिरमौर में 291, कुल्लू जिला में 82, जिला चम्बा में 192, बिलासपुर में 215, लाहौल स्पीति में 93 और किन्नौर में 24 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।

वहीं आज जिला कांगड़ा में सबसे ज्यादा 267 लोग ठीक हुए हैं। सोलन में 52, मंडी में 108, शिमला में 185 व हमीरपुर जिला में 148 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं।

इसके साथ ही जिला ऊना में 66, सिरमौर में 134, बिलासपुर में 132, कुल्लू जिला में 59, चम्बा में 58 और किन्नौर जिला में 32 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है।

प्रदेश में जिला कांगड़ा में सबसे अधिक 4410 एक्टिव केस हैं। सोलन में 2934, शिमला में 1896, सिरमौर जिला में 1707, मंडी में 1729, हमीरपुर में 1389, ऊना जिला में 1130, बिलासपुर में 1029, कुल्लू में 609, चम्बा में 568, लाहौल स्पीति में 296 और किन्नौर में 138 एक्टिव केस हैं।

प्रदेश में अभी तक 1497617 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया है। इसमें 1392000 लोग नेगेटिव जबकि 96929 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। 8688 सैंपल का रिजल्ट आना बाकी है।

प्रदेश में अभी तक 77576 लोगों ने कोरोना को मात दी है जबकि 1447 लोग ज़िन्दगी की जंग हार गए हैं।

प्रदेश में 17835 एक्टिव केस हैं जबकि 58 लोग राज्य से बाहर चले गए हैं।

प्रदेश में कोरोना से आज 40 मौतें दर्ज की गई हैं जो एक दिन में हुईं सबसे ज्यादा मौतें हैं।

जिला कांगड़ा में 17, जिला शिमला में 8, जिला मंडी में 5, बिलासपुर में 3, सिरमौर में 2, सोलन में 3 और चम्बा में 2 मौतें हुई है।

शिमला में एक 23 दिन के नवजात ने भी आज कोरोना से जंग हारी है। वहीं कांगड़ा में 89 वर्षीय महिला ने भी दम तोड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: