प्रदेश का भविष्य हैं युवा और खेल उन्हें स्वस्थ रखने का माध्यम :.अभिषेक राणा

Spread with love

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष व प्रवक्ता अभिषेक राणा ने सराहकड पंचायत के भरेटा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस दौरान अभिषेक ने कहा कि किसी भी क्षेत्र की तरक्की में युवाओं की अहम भूमिका होती है। खेल ऐसा माध्यम है जो युवा वर्ग को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रख सकता है। खेल यह सुनिश्चित करते हैं कि युवा खुद को स्वस्थ रखते हुए अपने क्षेत्र के विकास में भागीदारी दर्ज करवा सकें।

उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधियों का यह दायित्व कि वे युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करें और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए अवसर प्रदान करें। प्रतियोगिता में फाइनल मैच में कोट टीम विजेता व रंगस टीम उपविजेता रही।

अभिषेक ने विजेता टीम और प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: