पोस्टर वॉर : जयराम जी के शपथ ग्रहण समारोह में – आ रही है कांग्रेस !

Spread with love

शिमला। जैसे-जैसे हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सियासी दलों के बीच एक-दूसरे पर हमले भी तेज होते नजर आ रहे हैं।

अब तक जुबानी जंग के सहारे चल रहे सियासी वार पोस्टर वॉर में तबदील हो गए हैं। ऐसा ही एक दिलचस्प पोस्टर नजर आया राजधानी शिमला के कार्ट रोड पर।

यहाँ हिमाचल कांग्रेस के पोस्टर के साथ भाजपा ने ऐसा पोस्टर लगाया जिसकी चर्चा शहर में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में हो रही है।

हिमाचल भाजपा ने कांग्रेस के आ रही है कांग्रेस वाले पोस्टर के साथ जय राम जी के शपथ ग्रहण में का पोस्टर लगा दिया। इसके बाद यह पोस्टर दूर से पढ़ने पर जयराम जी के शपथ ग्रहण में आ रही है कांग्रेस की तरह नजर आ रहा है।

आने-जाने वाले लोग भी पोस्टर को देख अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी दोनों ही राजनीतिक दलों के बीच इस पोस्टर को लेकर कमेंट वॉर जोरों पर है।

देखना दिलचस्प होगा कि पोस्टर वॉर के जरिए दोनों सियासी दल जनता के बीच कितना प्रभाव डाल सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: