बद्दी। कल पुलिस अधीक्षक बद्दी के कार्यालय के सम्मेलन हॉल से कम्यूनिटी आई अभियान की शुरूआत होगी।
कम्यूनिटी आई अभियान का मुख्य उद्देशय पुलिस जिला बद्दी के क्षेत्राधिकार में सीसीटीवी कैमरों का जाल बिछाकर अपराध को कम करने व अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी नजर रख कर आम जनता के जान व माल की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है।
कम्यूनिटी आई अभियान को शुरु करने में मुख्य अतिथि दून विधानसभा के विधायक परमजीत सिंह पम्मी होंगे तथा कम्यूनिटी आईं अभियान को शुरू करने के दौरान महेन्द्र पाल गुर्जर (भाप्रसे) उप मण्डल दण्डाधिकारी (नागरिक) नालागढ़, डॉ रिचा वर्मा (भाप्रसे) मुख्य कार्यकारी अधिकारी BBNDA , उर्मिला चौधरी अध्यक्ष नगरपालिका बददी, रीना शर्मा अध्यक्ष नगरपालिका नालागढ़, मुनीष करोल उप निदेशक श्रम विभाग बद्दी, मुकेश पाल तहसील बद्दी मुख्य तौर पर उपस्थित रहेंगे। कम्यूनिटी आईं अभियान की शुरुआत सुबह 11 की जाएगी।