बद्दी। बस स्टेंड के नजदीक सड़क एनएच 105 पर बरसात के कारण पडे़े गड्ढों के कारण बस स्टैंड पर आने जाने वाले लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ता है।
इन गड्ढों के कारण सड़क पर लगने वाले जाम को देखते हुए इन गड्ढों का यातायात प्रभारी बददी की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक बद्दी मोहित चावला द्वारा स्वयं मुआयना किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी यातायात पुलिस बद्दी को एनएचएआई के अधिकारियों से एनएच 105 पर पड़े गड्ढों को जल्दी भरवाने के लिए उचित दिशा निर्देश दिए।