शिमला/ मंडी। राजनीति के चाणक्य व संचार क्रांति के मसीहा पंडित सुखराम का निधन देर रात एम्स अस्पताल दिल्ली में हुआ और देर शाम उनका पार्थिव शरीर उनके घर मंडी पहुंचा।
इस मौके पर कांग्रेस के युवा नेता विक्रमादित्य सिंह और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों और तमाम नेताओं व स्थानीय कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि दी।
वही आश्रय शर्मा अपने आंसू नहीं रोक पाए। तमाम नेताओं व कार्यकर्ताओं ने आश्रय शर्मा व अनिल शर्मा को सांत्वना दी।
उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शनों के लिए मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर रखा गया है। इसके उपरांत मंडी हनुमान घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा।