15 सितम्बर से ओपीएस बहाली के लिए चारों संसदीय क्षेत्रों में होगा क्रमिक अनशन

Spread with love

शिमला। हिमाचल के न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी अब आर – पार की लड़ाई के मूड में हैं। पुरानी पेंशन की बहाली के लिए कर्मचारी दो सप्ताह से शिमला में क्रमिक अनशन पर बैठे हैं। एनपीएस कर्मचारी संघ ने आज ऐलान किया कि 15 सितम्बर से अब शिमला के बाद मंडी, कांगड़ा और हमीरपुर में भी क्रमिक अनशन शुरू होगा।एनपीएस संघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने बताया कि एक सितम्बर को लंच अवकाश के दौरान कर्मचारी अपने – अपने कार्यालय में गेट मीटिंग करेंगे और आंदोलन की आगामी रणनीति को लेकर विचार विमर्श करेंगे।

15 सितम्बर से चारों संसदीय क्षेत्रों में क्रमिक अनशन आरंभ करेंगे । फिर भी पेंशन बहाल नहीं की गई तो प्रत्येक जिला, ब्लॉक व विधानसभा स्तर पर अनशन शुरू करने को लेकर भी विचार करेंगे ।एनपीएस कर्मचारी इसके बाद घर-घर जाकर जनता को बताएंगे कि नेता किस तरह से कर्मचारियों के लोकतांत्रिक अधिकार उनसे छीन रहे हैं और खुद पेंशन ले रहे हैं। एनपीएस की पेंशन बंद करके सरकार ने न केवल कर्मचारियों से छलावा किया, बल्कि उनसे काटे जाने वाला पैसा निजी कंपनियों पर भी लुटाया जा रहा है ।प्रदीप ठाकुर ने कहा कि दो अक्तूबर को एनपीएस कर्मचारी प्रदेश में बहुत बड़ा कार्यक्रम करेंगे। इससे पहले उन्होंने सरकार से ओपीएस बहाल करने का आग्रह किया है । यदि ऐसा नहीं किया गया तो कर्मचारियों को आगामी विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ दल के विरोध में खड़ा होना पड़ेगा ।13 अगस्त से शिमला में अनशन पर बैठे हैं कर्मचारीएनपीएस कर्मचारियों ने मानसून सत्र के दौरान 13 अगस्त को विधानसभा का घेराव किया था। इसी दिन से शिमला में कर्मचारी क्रमिक अनशन बैठे हुए हैं। इनका आरोप है कि अब तक सरकार ने कर्मचारियों की सुध तक नहीं ली है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: