अभिषेक राणा ने पीजीआई उपनिदेशक से की मुलाकात
हमीरपुर। सर्व कल्याणकारी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक राणा ने आज चंडीगढ़ में पीजीआई के उपनिदेशक और हिमाचल कैडर के आईएएस अधिकारी पंकज राय से शिष्टाचार मुलाकात की और उन्हें संस्था की विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों के साथ-साथ चिकित्सा क्षेत्र में संस्था द्वारा विशेष फोकस किया जाने बारे विस्तार से जानकारी दी गई।
उन्होंने पीजीआई उपनिदेशक को बताया कि सर्व कल्याणकारी संस्था द्वारा समय-समय पर निशुल्क मेगा मेडिकल कैंप लगाकर लोगों को उनके घर के निकट विशेषज्ञ चिकित्सकों का परामर्श और दवाइयां उपलब्ध करवाई जाती हैं।
इसके अलावा संस्था पीड़ित मानवता की सेवा और अन्य सामाजिक कार्यों को भी अपना लक्ष्य बनाए हुए है। पंकज राय द्वारा संस्था की गतिविधियों की सराहना की गई और पीजीआई की तरफ से पूरे सहयोग का भरोसा भी दिया गया।
पीजीआई उपनिदेशक से मुलाकात के बाद अभिषेक राणा ने बताया कि सितंबर के अंत में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में फ्री मेगा मेडिकल कैंप लगाया जाएगा जिसमें 5 से 7 ओपीडी होगी और उनमें विशेषज्ञ चिकित्सा रोगियों को अपना परामर्श प्रदान करेंगे और संस्था की तरफ से निशुल्क दवाइयां भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जल्दी ही मेडिकल कैंप की तिथि और स्थान के बारे में सूचित कर दिया जाएगा।