मंडी। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र सिराज के ग्राम पंचायत थाटा बुंग जहलगाड़, खलवाहण, सुधराणी, खुहण और धवेहड़ गांव का दौरा किया और वहां के लोगों से मिले।
उन्होंने कहा कि लंबे समय से इस क्षेत्र का दौरा न कर पाने के बाद भी यहां के लोगों ने मुझे भरपूर प्यार और आशीर्वाद देकर प्रदेश की विधानसभा में लगातार छः बार भेजा।
जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार जब से सत्ता में आई है तब से सिर्फ़ बदले की भावना से कार्य कर रही है। प्रदेश भर में हज़ार से ज़्यादा कार्यरत संस्थान बंद कर दिए।
सिराज विधान सभा के अन्तर्गत मेरे कार्यकाल में खोले गये संस्थाओं को बंद कर दिया जिसके कारण आप लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस की यह तालाबंदी ज़्यादा दिन तक नहीं चलेगी, यह संस्थान फिर से बहाल होंगे।
मौक़े पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इन इलाक़ों में पहले पहुंचना बहुत मुश्किल था, सड़कें नहीं थी। सीमेंट की एक बोरी भी लानी मुश्किल थी, आज इस इलाक़े में गाड़ियां आ रही हैं। आज इस पूरे इलाक़े की तस्वीर बदल रही है।
जयराम ठाकुर ने लोगों से कहा कि इस एहसान का बदला कभी नहीं चुका पायेंगे। उन्होंने वादा किया कि अपनी अंतिम सांस तक अपने विधान सभा के लोगों के साथ साथ प्रदेश के लोगों के लोगों के लिए पूरी क्षमता से काम करते रहेंगे। उन्होंने सिराज के लोगों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।