नेरवा पुलिस ने एक युवक को सवा चार ग्राम चिट्टे संग धरा

Spread with love

नेरवा,नोविता सूद। नेरवा पुलिस ने एक युवक को लगभग सवा चार ग्राम चिट्टे के साथ धर दबोचने में सफलता हासिल की है।

जानकारी के मुताबिक नेरवा पुलिस की टीम में शामिल मुख्य आरक्षी रमेश एवं मुकेश, एचएएसआई मदन भंडारी, आरक्षी हरीश व हनीश नेरवा के महामाया डुंडी मंदिर के नजदीक गश्त के दौरान वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।

इसी समय शिह क्यार की तरफ से आ रहे एक युवक को संदेह के आधार पर रोकने की कोशिश की गई। युवक ने पुलिस को देख हड़बड़ा कर भागने की चेष्टा की एवं सड़क के किनारे लगे कूड़े के ढेर के नजदीक जेब से निकाल कर एक पुड़िया को फेंक दिया।

पुलिस टीम ने भाग रहे युवक को दबोच कर पुड़िया को अपने कब्जे में लेकर इसकी जांच की तो पाया कि इसमें 4.15 ग्राम चिट्टा रखा गया है।

डीएसपी चौपाल राज कुमार ने कहा कि पकडे गए आरोपित युवक के खिलाफ नेरवा थाने में एनडी एंड पीएस एक्ट की धारा 21, 29-85 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा उसेसे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसने चिट्टा कहाँ से प्राप्त किया था।

उन्होंने कहा कि नशा तस्करों पर पुलिस जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य कर रही है, जिसके परिणाम भी सामने आने लगे हैं। आरोपित युवक को गुरूवार को चौपाल न्यायलय में पेश किया जाएगा।

बता दें कि पुलिस पिछले पंद्रह दिनों के भीतर ही करीब आधा दर्जन चिट्टा तस्करों को दबोच चुकी है, इसके बावजूद नेरवा में यह अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

पुलिस की सख्ती के बावजूद इन चिट्टा तस्करों के हौंसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि यह बेख़ौफ़ हो कर इस काले कारोबार को अंजाम दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: