नवनिर्वाचित कांग्रेस के तीन विधायकों ने ली शपथ

Spread with love

विधानसभा अध्यक्ष ने दिलाई पद एवम गोपनीयता की शपथ

शिमला। प्रदेश के नवनिर्वाचित तीनों विधायक ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ले ली है। प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष विपिन परमार ने अपने चैम्बर में सादे समारोह में नवनिर्वाचित विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण दिलवाई।

उपचुनाव में तीनों विधायक कांग्रेस पार्टी के जीतकर आए हैं। इसके बात सत्ता पक्ष का एक विधायक कम तो विपक्ष का एक सदस्य बढ़ गया है।

अर्की में वीरभद्र सिंह के निधन से खाली हुई सीट पर कांग्रेस के ही संजय अवस्थी जीते हैं। फतेहपुर से सुजान सिंह पठानियाँ के निधन के बाद खाली हुई सीट से उनके ही सपुत्र कांग्रेस के भवानी सिंह जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं।

वहीं जुब्बल कोटखाई में भाजपा के मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा के निधन के बाद खाली हुई सीट पर भी कांग्रेस के रोहित ठाकुर ने कब्जा जमाया है। इन तीन विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

हिमाचल विधानसभा सभा में भाजपा का एक सदस्य कम होकर 43 रह गए हैं, कांग्रेस जबकि कांग्रेस पार्टी के एक सदस्य बढ़कर 22 हो गए हैं।

इसके अलावा 1 सीपीआईएम व 2 निर्दलीय विधायक हैं। हिमाचल विधानसभा में कुल 68 सदस्य हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: