नशे पर चौपाल महाविद्यालय में शिविर आयोजित

Spread with love

नेरवा, नोबिता सूद। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत राजकीय महाविद्यालय चौपाल में रोड सेफ्टी क्लब द्वारा एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डीएसपी चौपाल राज कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

मुख्य अतिथि ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नशा समाज के लिए आज एक गंभीर समस्या बन चुका है। आजकल युवा नासमझी की वजह से नशे के इस मकड़जाल में फंसते जा रहे है एवं जब तक उन्हें अपनी इस भूल का अहसास होता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है।

नशे से ना केवल शरीर को नुक्सान होता है बल्कि नशे की लत में फंसा व्यक्ति आर्थिक,मानसिक और सामाजिक रूप से भी कमज़ोर हो जाता है।

तहसील कल्याण अधिकारी बलवीर ठाकुर ने कहा कि छात्र समाज की एक ऐसी कड़ी है जो सक्रिय होकर किसी भी बुराई को समाप्त कर नए समाज का निर्माण कर सकते है।

उन्होंने बच्चों से नशे के खिलाफ जागरूक करने तथा नशे के विरूद्ध अभियान में सक्रिय भागीदारी करने की अपील की। इस अवसर पर महाविद्यालय कि प्राचार्या कन्या नेगी, सहायक आचार्य वर्षा क्लेट, थाना प्रभारी शिव कुमार, हेड कंस्टेबल राजेश शर्मा भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: