मोनिका भुटुंगरू ने संभाला शिमला एसपी का कार्यभार
शिमला। जिला पुलिस की नई एसपी मोनिका भुटुंगरू ने बुधवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है। हाल ही में प्रदेश सरकार ने कई पुलिस अधिकारियों के तबादले किए थे।
शिमला पुलिस के एसपी मोहित चावला को बदलकर अब उनकी जगह मोनिका भुटुंगरू को शिमला पुलिस की कमान सौंपी गई है।
बुधवार को अपना कार्यभार संभालने के बाद भुटुंगरू ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि महिला सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता रहने वाली है। इसके अलावा जिला में बढ़ रहे नशा तस्करी के मामलों पर भी उनकी कड़ी नजर रहेगी।
उन्होंने कहा कि जिला में नशा अपनी जड़े तेजी से पसार रहा है। ऐसे में जरूरत है कि नशा तस्करी पर लगाम लगाई जाए और युवाओं को इससे बाहर निकाला जाए।
उन्होंने कहा कि शिमला जिला में नशा तस्करी को रोकने के लिए पुलिस और प्रभावी ढंग से काम करेगी और महिला सुरक्षा उनकी प्राथमिकता रहेगी।
वहीं कोरोना को देखते हुए पूरे उन्होंने शहरवासियों और शिमला पहुंच रहे पर्यटकों से अपील की कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी एसओपी और नियम के तहत वह प्रदेश में आएं और यहां पर नियमों का पालन करें।