मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पहुंचे दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल

Spread with love

शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला में जायज़ा लेने पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने ऑक्सीजन, बेड, स्टॉफ इत्यादि का जायज़ा लिया।

मुख्यमंत्री ने डॉक्टर्स से बातचीत की और निर्देश दिए कि कोरोना मरीजों को किसी तरह की परेशानी ना हो।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पूरे देश मे जोरों से वैक्सीनेशन अभियान चला है और हिमाचल भी इसमें अपनी भूमिका निभा रहा है।

उन्होंने कहा कि पिछले कल तक हिमाचल में वैक्सीनशन का आंकड़ा 13 लाख तक पहुंच चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हिमाचल के लिए एक अच्छा संकेत है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह मास्क पहनना, सोशल डिस्टन्सिंग या फिर सेनेटाइज़ेर कोरोना से बचने का उपाय है, उसी तरह वैक्सीनेशन सबसे कारगर उपाय है।

ठाकुर ने कहा कि इसलिए सरकार ने फैसला लिया है कि 18 से 44 वर्ष के लोगों को भी वैक्सीन लगना अनिवार्य है और हिमाचल सरकार ने कल फैसला लिया है कि यह बिलकुल मुफ्त लगाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि डीडीयू में किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं है।

कांग्रेस नेता सुधीर शर्मा द्वारा अपने घर को कोरोना अस्पताल बनाये जाने के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सुधीर शर्मा द्वारा यह अच्छा फैसला लिया गया है।

इतने बड़े घर में वो नहीं रहते इसलिए उन्होंने इसे कोरोना के लिए देना उचित समझा जोकि अच्छा कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: