मुकेश अग्निहोत्री ने लगवाई कोरोना वैक्सिन की दूसरी डोज

Spread with love

शिमला। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकेश अग्निहोत्री ने आज इंदिरा गाँधी मेडिकल कॉलेज जा कर दूसरी बूस्टर डोज़ लगवाई। उन्होंने सब से आग्रह किया कि टीकाकरण कार्यक्रम के भागीदार बनें जो अभी धीमी गति से चल रहा है। पहली मई से 18 साल से अधिक वाले सब के लिए टीकाकरण शुरू हो रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज शिमला में अब तक दो हज़ार से ज़्यादा कोरोना पॉज़िटिव रोगी दाखिल हो चुके हैं। इनमें 352 की मृत्यु हुई है।

अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्य बात सामने आई है कि रोगी को मेडिकल कॉलेज रेफ़र करने में देरी भी एक कारण है, साँस लेने में दिक़्क़त के चलते रोगी को घर से अस्पताल पहुँचाने में अनावश्यक देरी घातक हो रही है।

उन्होंने कहा कि शिमला मेडिकल कालेज में अब तक 70 रोगी पहुँचने के दो घंटे भीतर दम तोड़ गए जबकि 136 रोगी चार घंटे के भीतर दम तोड़ गए, यानी 206 रोगी अस्पताल पहुँचने के चन्द घंटो में मारे गए क्यूँकि उनका आक्सीजन लेवल बहुत नीचा था।

नेता विपक्ष ने कहा कि हिमाचल में 1200 से ज़्यादा मौतें अब तक हुई हैं। अस्सी हज़ार के आसपास लोग पॉज़िटिव हो चुके हैं।

उन्होंने कहा कि रोगी का एक कष्ट यह भी है कि वार्ड के अंदर परिजन आ नहीं सकते। वार्डों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित नहीं हुए हैं। रोगी की स्थिति का रोज़ाना बुलेटिन भी निकलता नहीं है।

इसलिए भीतर रोगी को अपनत्व का अभाव सताता है और बाहर परिजन चिंतित रहते हैं।

उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि फिर भी कोरोना की दूसरी लहर से बचें और मास्क का प्रयोग करें। लक्षण आने पर समय पर अस्पताल पहुँचने से ही जान बचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: