शिमला। शिमला रामपुर नेशनल हाइवे मतियाना के समीप भारी भरकम चट्टान गिरने से बन्द हो गया है।
ये चट्टान मतियाना से दो किलोमीटर की दूरी पर नन्ही ढाँक पर एक बजे आ गिरी है जिससे वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है।
हालांकि छोटे वाहन गुजर रहे है लेकिन बड़े वाहन नही गुजर पा रहे है। ऐसे में वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं।
इस समय ऊपरी शिमला में सेब सीजन जोरों पर है और हर रोज काफी तादात में सेब के ट्रक मंडियों के लिए जा रहे हैं।
चट्टान गिरने के चलते सड़क बन्द हो गई है। चट्टान काफी बड़ी है हालांकि लोकनिर्माण विभाग चट्टान को हटाने में जुट गया है।