शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के सपूत दिलवर खान के लिए भारत मां के लिए सर्वोच्च बलिदान के उपरांत कीर्ति चक्र घोषित किया गया है।
ऊना जिला की बंगाणा तहसील के घरवासड़ा गांव के रहने वाले दिलवर खान ने पिछले साल जुलाई महीने में सर्वोच्च बलिदान दिया था।
जेएंडके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान दिलवर खान शहीद हो गए थे। उस समय दिलवर खान की आयु महज 28 वर्ष थी.
ऊना जिला के दिलवर खान का जन्म मार्च 1996 में हुआ था। वे आरआर यानी राष्ट्रीय राइफल्स की 28वीं बटालियन में सेवारत थे। पिता कर्मदीन व मां भोलन बीबी को अपने वीर सपूत पर गर्व है।
राष्ट्रीय राइफल्स के वीर सपूत दिलवर खान ने 23 जुलाई 2024 को कुपवाड़ा जिला की लोलाब घाटी में सर्च ऑपरेशन के दौरान देश की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था।