चंझालपुल-रेवलपुल मार्ग पर 15 से 17 फरवरी तक वाहनों की आवाजाही पर रहेगी रोक

Spread with love

नेरवा, नोविता सूद। चंझालपुल-रेवलपुल मार्ग पर 900 एमएम कल्वर्ट पाइप बिछाये जाने का कार्य किया जाना है,जिस वजह से इस मार्ग पर 15 फरवरी से 17 फरवरी तक वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।

एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने बताया कि इस कार्य के लिए लोक निर्माण शालू उपमंडल के सहायक अभियंता ने इस मार्ग से यातायात को डाइवर्ट किये जाने की अनुमति मांगी है।

लिहाजा मोटर व्हीकल एक्ट 1988 की धारा 115 एवं 117 सहित सड़क नियम 1999 के संख्या 15 व 17 तथा हिमाचल प्रदेश मोटर व्हीकल नियम 1999 के नियम 184 एवं 196 के अंतर्गत उक्त मार्ग को सुरक्षा की दृष्टि से तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है।

इस दौरान रेवलपुल के लिए खिड़की से वाया मडौग- घड़ीन-पहलोग वैक्लपिक व्यवस्था की गई है। कल्वर्ट निर्माण के दौरान रेवलपुल के लिए इसी रुट से यातायात जारी रहेगा।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्माण स्थल पर ट्रैफिक डायवर्सन से सम्बंधित साइन बोर्ड्स लगाने के निर्देश दिया है तथा साथ ही पुलिस विभाग से ट्रैफिक डायवर्सन के लिए चौपाल और झिकनीपुल में जवान तैनात करने का आग्रह किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: