शिमला। मनु भाकर एक बार फिर धाकड़ बनी हैं। आज 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर उन्होंने एक ओर कांस्य जीता है।
भारत की टीम ने दक्षिण कोरिया की जोड़ी को 16-10 से हराया। भारत ने कुल मिलाकर आठ राउंड जीते, जबकि कोरिया ने पांच राउंड में जीत हासिल की। इस स्पर्धा में पहले 16 अंक हासिल करने वाली टीम जीतती है।
धाकड़ मनु भाकर ने इस जीत के साथ इतिहास रच दिया है। वह एक ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। मनु से पहले आज तक किसी भी भारतीय एथलीट ने एक ओलंपिक में दो पदक नहीं जीते थे।
साल 1900 में नॉर्मन ने दो पदक जीते थे, लेकिन वो मूल रूप से ब्रिटिश थे।