हरिद्वार। 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर लघु व्यापार एसो द्वारा प्रथम वेंडिंग जोन चंडी चौराहा मार्ग पुरानी सब्जी मंडी चौक टैक्सी मैक्सी यूनियन अलकनंदा घाट व समस्त वेंडिंग जोन के प्रांगण में 75 वें गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाते हुए लघु व्यापार एसो के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराते हुए झंडारोहण किया।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि आज पूरा देश 75 वें गणतंत्र दिवस को पूर्ण कर 76 वें गणतंत्र दिवस में प्रवेश कर रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश का सर्वांग्या विकास हो रहा है। इसके साथ अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर पूरी दुनिया में राम उत्सव के रूप में दीपावली जैसा पर्व मनाया गया।जनवरी 2024 इतिहास में याद रखी जायेगी।
उन्होंने कहा कि देश में प्रथम बार लघु व्यापारियों को नई दिल्ली में आयोजित केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा रेहड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को स्वनिधि महोत्सव के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमल द्वारा सम्मानित किया गया जोकि रेहड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स के लिए स्वाभिमान भरे पल थे।
संजय चोपड़ा ने लघु व्यापारियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
26 जनवरी तिरंगा झंडारोहण कार्यक्रम में लघु व्यापारियों में मनोज कुमार मंडल, राजकुमार, मोहनलाल, लालचंद, विजय गुप्ता, भोले शंकर, प्रभात, वीरेंद्र, नंदकिशोर, मनीष शर्मा, ओमप्रकाश कालियाण, कपिल कुमार, नरेंद्र सिंह, राजू, मनोज, सुमन गुप्ता, आशा कश्यप, पुष्पा दास, मंजू पाल, पिंक महिला वेंडिंग जोन के अध्यक्ष पूनम मकान आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।