कुपवी छात्र कल्याण संघ द्वारा शिमला के गेयटी थियेटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

Spread with love

नेरवा, नोबिता सूद। कुपवी छात्र कल्याण संघ द्वारा शिमला के गेयटी थियेटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम संघर्ष 2023 का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यअथिति के रूप में चौपाल के विधायक बलबीर सिंह वर्मा, विशिष्ट अतिथि देवेंद्र चौहान, विशेष अतिथि डॉक्टर दिनेश चौहान, डॉक्टर अनिल अजटा, विक्की चौहान, शिखा ठाकुर, लोभा वशिष्ठ, सुरेंद्र शर्मा, संतोष दारसाईक, तपिंदर शर्मा, अमित अरोड़ा ने कार्यक्रम में शिरकत की।

इस अवसर पर संघ के चेयरमैन डी के समटा ने कहा कि छात्र कल्याण संघ समय समय पर अनेक सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेते हैं। उनमें रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, पोधा रोपण व अन्य सामाजिक कार्य करती रहती है।

इस दौरान कल्याण संघ के बच्चों द्वारा अनेक प्रस्तुतियां दी गई, जिसमें नाटी, देशभक्ति, नशे पर नाटक, सोलो हिप हॉप और अनेक प्रस्तुति दीं।

इस दौरान मुख्य गायक सुरेश शर्मा, पूनम सरमैक, डीएस पनाईक, रोहिणी डोगरा, विवेक राज्टा, कमलेश ठाकुर, कार्तिक चौहान आदि कलाकारों ने अपनी गायकी से दर्शकों को झुमाया।

इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष रोहित पटयाल, सचिव रोहित पपटा और अन्य संघ के सभी अधिकारियों ने सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर अनेक छात्र संघ के वरिष्ठ और कनिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: