शिमला। स्वास्थ्य विभाग केे प्रवक्ता ने मंगलवार को यहां कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए यूनिक डिस्एबिलिटी आइडेंटिफिकेशन कार्ड (यूडीआडी) मान्य होगा।
भारत सरकार ने कोविड-19 टीकाकरण के लिए निर्धारित दस्तावेजों की सूची में यूडीआडी को फोटो पहचान पत्र के रूप में शामिल करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि यूडीआईडी में व्यक्ति का नाम, जन्म वर्ष, लिंग और फोटो जैसी जानकारी होती है इसलिए शीघ्र ही कोविन पोर्टल पर आवश्यक प्रावधान किए जाएंगे ताकि लाभार्थी कोविड-19 टीकाकरण के लिए फोटो आईडी के रूप में इस कार्ड को अपलोड कर सकें।
उन्होंने कहा कि विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों के लिए टीकाकरण को सुविधाजनक बनाने के लिए यह पहल की गई है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।