शिमला। प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को 26 मई तक बढ़ा दिया गया है। आज हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 26 मई सुबह 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू को लागू रखने का निर्णय लिया गया है।
कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि भवन निर्माण संबंधी कार्यों के लिए हार्डवेयर की दुकानें सप्ताह में दो दिन खुली रहेंगी।
मंत्रिमंडल ने प्रदेश की जनता से आग्रह किया है कि शादी समारोह स्थगित करें।। फिर भी यदि शादी समारोह होते हैं तो मात्र 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति रहेगी।
कोरोना से जान गवांने वालों के अंतिम संस्कार के लिए वन डिपू मुफ्त में लकड़ी प्रदान करेगा।