नेरवा, नोविता सूद, नेरवा के कॉलेज ग्राउंड में सत्रह दिनों तक चली 23 वीं फ्रेंड्ज़ कप क्रिकेट चैंपियनशिप संपन्न हो गई । प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों से आई 64 टीमों ने भाग लिया।
समापन अवसर पर ऐ क्लास सरकारी कॉन्ट्रैक्क्टर ओजस्वी विजय भंडारी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए विजेता एवं उपविजेता टीमों के साथ साथ प्रतियोगिता के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को ट्रॉफियां दे कर सम्मान्नित किया।
इस मौके पर व्यापार मंडल नेरवा के अध्यक्ष राजीव भिख्टा बतौर गेस्ट ऑफ़ ओनर, सोलन सब्जी मंडी के प्रख्यात आढ़ती सुरेश सौहटा, भूगोल विषय के वरिष्ठ प्रवक्ता कमल भिख्टा, दिव्यांशी कलेक्शन सेंटर शिमला के मिंटू चांशटा एवं डीए स्पोर्ट्स शिमला के वीनू दीवान बतौर विशेषातिथि के रूप में उपस्थित रहे।
दस हजार से अधिक दर्शकों की उपस्थिति में अंतिम दिन खेले गए तीनों मुकाबले बेहद रोचक एवं करीबी रहे। सेमी फाइनल मुकाबले में बीडी इलेवन नेरवा ने एएससीसी स्पार्टन शिमला को पटकनी देकर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि दूसरे सेमी फाइनल में स्कॉर्पियन किंग शिमला ने हॉट स्टार चियोग को पटकनी देकर फाइनल में स्थान सुनिश्चित किया।
फाइनल मुकाबले में बीडी इलेवन की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कॉर्पियन किंग शिमला को पटकनी देकर तीन साल के बाद यह खिताब एक बार फिर से अपनी झोली में डाल कर अपनी श्रेष्ठता एक बार फिर से साबित कर दी।
इससे पूर्व बीडी इलेवन इस प्रतियोगिता के पांच खिताब अपने नाम कर चुकी है तथा पिछले दो साल से वह खिताब से दूर रही थी । आयोजकों द्वारा विजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी के साथ एक लाख इक्यावन हजार रुपये इनामी राशि प्रदान की गई ।
इसके अलावा बेहतरीन आल राउंड प्रदर्शन के लिए बीडी इलेवन के अजय मलिंगा को प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के साथ साथ फाइनल मैच के मैन ऑफ़ द मैच से खिताब से नवाजा गया, जबकि सुधांशु (एएससीसी स्पार्टन) को बेस्ट कैच, मुरली शर्मा (स्कॉर्पियन किंग) को बेस्ट फील्डर, सुनहित (एएससीसी स्पार्टन) बेस्ट विकेट कीपर, प्रेम पॉल (बीडी एलेवेन) को बेस्ट बॉलर, चमन डोगरा (स्कॉर्पियन किंग्ज़) को बेस्ट बैट्समैन,विक्की राणा (स्कॉर्पियन किंग्ज़) को बेस्ट आल राउंडर तथा कर्ण रणाईक (लोअर वैली देइया) को इस वर्ष का उभरता खिलाड़ी के खिताब से नवाजा गया।
बता दें कि यह जिला शिमला ही नहीं बल्कि प्रदेश की सबसे लोकप्रिय प्रतियोगिता बन चुकी है, जिसमें जिला शिमला ही नहीं अन्य प्रदेशों की टीमें भी भाग लेती हैं तथा इस प्रतियोगिता में पहले आने वाली केवल 64 टीमों को ही प्रवेश दिया जाता है।
इस मौके पर क्लब के प्रधान सतीश जस्टा,महासचिव जय लाल जलपाईक, चेयरमैन सुशील दफराईक, वरिष्ठ उपध्याकलश रमेश कांटा तथा गुलाब राणा, कोषाध्यक्ष रमेश (मेशु) भिख्टा, कुखय सलाहकार अरविन्द भिख्टा, कानूनी सलाहकार रीटू श्टाईक, राकेश जोंटी व बेबी तंगड़ाईक, मुख्य समन्वयक नरेश दफराईक, कपिल शर्मा, बिट्टू नेगी, रिशु भीमटा, उदय हटा,मीडिया प्रभारी आशु परसाईक एवं सुधीर हरजेट उपस्थित रहे।
क्लब के अध्यक्ष सतीश जस्टा एवं महासचिव जय लाल परसाईक ने प्रतियोगिता का शानदार लाइव प्रसारण करने के लिए डीए स्पोर्ट्स शिमला तथा प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग देने के लिए सभी प्रायोजकों, दर्शकों एवं स्थानीय प्रशासन का भर व्यक्त किया है।