गाड़ी और टैंकर में जबरदस्त टक्कर, 4 घायल

Spread with love

शिमला। तहसील जुब्बल के दोची में करीब 5 बजे टैंकर और गाड़ी के बीच टक्कर हो गयी। गाड़ी में 2 लोग सवार थे और टैंकर में भी 2 लोग थे सभी घायल हुए हैं, जिनको अस्पताल ले जाया गया।

जानकारी के मुताबिक 17 की शाम तहसील जुब्बल के दोची के पास एक गाड़ी नम्बर HP52C-2022 व टैंकर HR39D-2368 में टक्कर हो गई।

दोनों गाड़ियों मेजन दो-दो लोग बैठे थे जो इस दुर्घटना में घायल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: