शिमला। सांसद लोकसभा एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने आज नव युवक मण्डल पौड़िया एवं ग्राम पंचायत पौड़िया के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित पौड़िया उत्सव 2022 के समापन अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा हैं। स्वस्थ शरीर, दिमाग एवं नशों से दूर रहने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। उन्होंने इस खेल आयोजन के लिए नव युवक मण्डल तथा ग्राम पंचायत पौड़िया को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि विधायक बलबीर वर्मा की बदौलत आज चौपाल विधानसभा क्षेत्र विकास के पथ पर अग्रसर है। जहां उन्होंने इस क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया है वहीं बिजली की सुचारू व्यवस्था भी विधायक की देन है।
प्रदेश सरकार क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। केन्द्र तथा प्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आज प्रदेश के कोने-कोने में रह रहे लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर घर को गैस कनैक्शन प्रदान करने का काम जय राम की सरकार ने किया है।
उन्होंने कहा कि जहां देश में नरेन्द्र मोदी के 8 साल के कार्यकाल पूर्ण कर देश की जनता के साथ-साथ प्रदेश की जनता अनेकों योजनाएं के माध्यम से लाभ प्राप्त कर रही है वहीं प्रदेश में जय राम सरकार के साढ़े चार वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने से अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोग लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
उन्होंने चौपाल विधानसभा क्षेत्र के लिए अनेकों विकासात्मक कार्यों को गति प्रदान करने के लिए 30 लाख रुपये देने की घोषणा की तथा अन्य मांगों को पूर्ण करने का भी आश्वासन दिया।
इस अवसर पर सांसद ने वॉलीबॉल तथा कबड्डी खेल प्रतियोगिता में विजेता तथा उपविजेता टीमों को सम्मानित भी किया।
वालीबाल प्रतियोगिता में शाइला शाक ने प्रथम स्थान हासिल कर 31 हजार रुपये एवं ट्रॉफी तथा सैंज ने दूसरा स्थान हासिल 15 हजार रुपये एवं ट्राॅफी प्राप्त की, वहीं कबड्डी प्रतियोगिता में जिला सिरमौर की अजरोली पंचायत ने प्रथम स्थान हासिल कर 21 हजार रुपये एवं ट्रॉफी तथा रियासत ए थरोच ने दूसरा स्थान हासिल कर 11 हजार रुपए एवं ट्रॉफी प्राप्त की।