खंड विकास अधिकारी कुपवी के तबादले के खिलाफ लोग लामबंध

Spread with love

नेरवा, नोबिता सूद। खंड विकास अधिकारी कुपवी अनमोल कुमार के तबादले के खिलाफ उपमंडल कुपवी के लोग लामबंध हो गए है । लोगों का आरोप है कि एक ईमानदार अधिकारी का तबादला कथित भ्रष्ट तंत्र के प्रभाव में आकर किया गया है ।

बुधवार को कुपवी निवासी डी आर गौराईक,सुनील दत्त शर्मा,मदन दरसाईक,विनोद पचनाईक,शीला मांटा,भीम सिंह दसाईक,किरण,नरेश,कुब्जा,सैना,सीमा, कृष्णा लालटा,रीना,बिंदी,राजेंद्र,कमल,मथुरा,पिंकी,शशिकला,सुमनलता,रेखा,कौशल्या,दीपू,ऋतू दिनेश,बलदेव,मोहर सिंह आदि लोगों ने उपमंडल मुख्यालय में एकत्रित होकर बीडीओ कुपवी अनमोल के तबादले के खिलाफ रोष प्रकट किया तथा नायब तहसीलदार कुपवी के माध्यम से मुख्यमंत्री और जिलाधीश शिमला को ज्ञापन भेज कर बीडीओ कुपवी अनमोल का तबादला रद्द करने की मांग की है ।

क्षेत्र की गैर सरकारी संस्था शार्प के पदाधिकारियों एवं स्थानीय लोगों का आरोप है कि चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा को कुपवी के लोगों की भावनाओं का बिलकुल भी ध्यान नहीं है । यही कारण है कि उन्हों ने कुछ कथित भ्रष्ट,कामचोर और दलाल किस्म के लोगों के कहने पर बीडीओ कुपवी का तबादला करवाया है,यदि यह तबादला रद्द न हुआ तो विधायक को आने वाले चुनावों में इसके परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा ।

शार्प संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष सुदर्शन धिरटा एवं महासचिव लोकेन्द्र चौहान ने कुछ कथित भ्रष्ट पंचायती राज नुमाइंदों के कहने पर विधायक द्वारा बीडीओ चौपाल का तबादला करवाए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है । इन लोगों का कहना है कि अनमोल एक ईमानदार और पूरी ईमानदारी से कार्य करने वाले अधिकारी थे एवं इसी वजह से वह कुछ कथित भ्रष्ट और दलाल किस्म के लोगों के लिए सिरदर्द बने हुए थे ।

वह अधिकतर समय फील्ड में रहकर पंचायती राज के फील्ड स्टाफ को भी फील्ड में रहकर कार्य करने के लिए मजबूर किये हुए थे, इसलिए भी वह कुछ कामचोर प्रवृति के लोगों के लिए चुभन का कारण बने हुए थे । इसके अलावा गरीबों के लिए हमदर्दी रखने वाले यह ईमानदार अधिकारी कथित राजनितिक चमचों की आँख की किरकिरी बने हुए थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: