कसुम्पटी का विकास पूर्व सीएम स्व वीरभद्र सिंह की देन : अनिरुद्ध सिंह

Spread with love

शिमला। हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर अंतिम चरण के प्रचार में राजनैतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झौंख दी है। इसी कड़ी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव, विधायक एवं कसुम्पटी से कांग्रेस प्रत्याशी अनिरुद्व सिंह ने मंगलवार को केलटी, ढली, इंद्रनगर, शांति विहार,भट्टाकुफर, हाउसिंग बोर्ड कलौली के साथ ही अन्य क्षेत्रों में चुनावी प्रचार किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी।

चुनावी प्रचार के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि प्रदेश में भाजपा का डबल इंजन फेल साबित हुआ है, जिसकी अब मुरम्मत भी नहीं हो सकती है। ऐसे में अब डबल इंजन की सरकार को बदलने का ही मन बना चुकी है।

उन्होंने कहा कि कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में जो भी विकास हुआ है, वह केवल और केवल पूर्व मुख्यमंत्री स्व वीरभद्र सिंह की देन है। उन्होंने कहा कि फिर चाहे चमियाणा अस्पताल की बात हो या फिर पूर्व कांग्रेस सरकार में खुले दो कॉलेज की बात हो।

इसी तरह क्षेत्र में सडक़ों की बात हो तो वे भी पूर्व कांग्रेस सरकार की देन है जबकि भाजपा सरकार के कार्यकाल में कसुम्पटी विधानसभा में विकास कार्य के नाम पर एक भी पत्थर नहीं लगा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही विस क्षेत्र की सभी सडक़ों को पक्का किया जाएगा।अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर केवल ढंगे लगाए और गुणवता का ध्यान नहीं रखा गया।

अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि उन्होंने क्षेत्रवासियों की आवाज को हर मंच पर उठाया है। विधानसभा में भी सरकार को कई मसलों पर उठाया गया है लेकिन भाजपा सरकार ने पूरी तरह से कसुम्पटी विधानसभा की अनदेखी की है, जिसका जवाब देने का अब समय आ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: