शिमला। आज प्रातः करीब 7:30 बजे कालका से शिमला आ रही रेल कार बडोग टनल से करीब, 50 मीटर पहले ( कुमारहट्टी की तरफ ) डिरेल हो गई है।
रेल कार के अगले दो पहिए ट्रैक से उतर गए हैं। गनीमत रही कि रेल कार पलटी नहीं है। किसी को चोट लगने की सूचना नहीं है।
रेलवे कर्मचारियों द्वारा रेल को पटरी पर लाने की कोशिशें की जा रही हैं।