शिमला। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ सुरेखा चोपड़ा ने यहां बताया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण की सुविधा के तहत कोविन पोर्टल तथा आरोग्य सेतु ऐप पर जिला शिमला के लिए 24 मई के दिन के लिए स्लाॅट 22 मई, 27 मई के टीकाकरण के लिए 25 मई को तथा 31 मई टीकाकरण तिथि के लिए स्लाॅट 29 मई को खुलेंगे।
सुरेखा चोपड़ा ने लोगों से आग्रह किया कि वैक्सीन लगाने के उपरानत भी कोराने संक्रमण से बचाव के लिए जारी की गई सलाहों व मानकों की अनुपालना सुनिश्चित की जाए ।
उन्होंने लोगों से मास्क लगाने, हाथों को निरन्तर धोने अथवा सेनेटाईज करने व परस्पर 2 गज की दूरी बनाए रखने का आहवान किया । उन्होने कहा कि प्रत्येक स्लाॅट खुलने का समय दोपहर 01 बजे का रहेगा।
जिला वैक्सीन अधिकारी डाॅ मुनीष सूद ने बताया कि पंजीकरण के उपरान्त प्रत्येक पंजीकरण दाता को रजिस्ट्रर मोबाईल पर एक एसएमएस आएगा, इसके उपरान्त ही पंजीकरण प्रकिया पूर्ण मानी जाएगी ।
उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगाने के लिए आनलाईन कोविन पोर्टल अथवा आरोग्य सेतु ऐप पर ही पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा अन्य कोई भी प्रक्रिया मान्य नहीं होगी ।