जानिए कौल सिंह ठाकुर पर क्यों बरसे मुख्यमंत्री

Spread with love

शिमला/ मंडी। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मंडी जिले के करसोग विधानसभा क्षेत्र के चुराग मे जनसभा को संबोधित करते हुए महोग और माहुनाग में बागवानी विस्तार अधिकारी के कार्यालय को खोलने, राजकीय उच्च विद्यालय काहना को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के रूप में स्तरोन्नत करने और करसोग विधानसभा क्षेत्र के विधायक की विधायक निधि से क्षेत्र की प्रत्येक महिला मण्डल को दस-दस हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने चुराग में विकास खण्ड खोलने की भी घोषणा की।

जय राम ठाकुर ने पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर पर आरोप लगाया कि वह प्रदेश सरकार के विरूद्ध अफवाहें फैलाकर जिला के लोगों को गुमराह कर रहे हैं।

प्रदेश के लोग कांग्रेसी नेताओं के झूठे हथकंडों से भलीभांति परिचित हैं और वे उनके बहकावे में नहीं आएंगे। कांग्रेसी नेताओं ने अपनी पार्टी को भी नहीं बख्शा और कोरोना महामारी के दौरान लोगों को मास्क और सैनेटाइजर वितरित करने के नाम पर 12 करोड़ रुपये का बिल बनाया।

उन्होंने कहा कि एक समय था जब देश में एक पीपीई किट का उत्पादन ही नहीं होता था लेकिन आज प्रतिदिन 15 लाख से अधिक पीपीई किट्स का उत्पादन किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने प्रभावी कदम उठाए हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी के नेता इस संवेदनशील मुद्दे का भी राजनीतिकरण कर रहे हैं।

वे इस मुद्दे का राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन प्रदेश के लोग भलीभांति जानते हैं कि संकट के इस समय में राज्य सरकार ने लोगों को समुचित सुविधाएं प्रदान कर महामारी से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किए हैं।

इस महामारी के फैलने से पहले प्रदेश में केवल 50 वेंटिलेटर थे जिनकी संख्या आज बढ़कर 700 हो गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएमकेयर योजना के अन्तर्गत प्रदेश को एक साथ 500 वेंटिलेटर प्रदान किए।

उन्होंने इस महामारी से दौरान बेहतर कार्य करने के लिए अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं जैसे चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सों, सफाई कर्मचारियों और पुलिस बल का आभार व्यक्त किया।

जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार सुनिश्चित कर रही है कि महामारी के बावजूद विकास कार्य निर्बाध रूप से जारी रहें। प्रदेश सरकार का एकमात्र उद्देश्य राज्य का समग्र और समुचित विकास सुनिश्चित करना है।

उन्होंने कहा कि महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए आयु सीमा को 70 वर्ष से घटाकर 65 वर्ष किया गया है। अब 65-69 आयु वर्ग की पात्र महिलाएं बिना आय सीमा के सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल देश का पहला धुआंरहित राज्य बना है जहां सभी घरों में गैस कनैक्शन प्रदान किए गए हैं।

गृहिणी सुविधा योजना के अन्तर्गत लगभग 3.17 लाख परिवारों का निःशुल्क गैस कनैक्शन प्रदान किए गए हैं। शगुन योजना के अन्तर्गत बीपीएल परिवारों की बेटियों को विवाह के समय 31 हजार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।

उन्होंने क्षेत्र के लोगों से भाजपा को समर्थन देने का आग्रह किया ताकि विकास की गति निर्बाध रूप से जारी रहे।

इसके उपरान्त करसोग क्षेत्र के खील में जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने खील में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक का एक्सटेंशन कांउटर खालने, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में खेल मैदान के लिए 10 लाख रुपये और सामुदायिक केन्द्र के निर्माण के लिए तीन लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने क्षेत्र के छः महिला मण्डलों के लिए 10-10 हजार रुपये की घोषणा की।

बग्सयाड़ में जनसभा को सम्बोधित करते हुए जय राम ठाकुर ने कहा कि पिछले दिन इस क्षेत्र के लिए करसोग से उन्होंने 37 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाएं समर्पित कीं जिनमें 20.30 करोड़ रुपये की आधारशिलाएं और दो करोड़ रुपये की उठाऊ सिंचाई योजना शामिल हैं।

इन सभी योजनाओं के कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण किए जाएंगे ताकि क्षेत्र के लोग इन सुविधाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि करसोग क्षेत्र के लिए 27 करोड़ रुपये की जलापूर्ति योजना से क्षेत्र में पानी की समस्या का समाधान होगा। उन्होंने अधिकारियों को इन सभी परियोजनाओं में गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: