धर्मशाला। शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने विधानसभा सत्र के पहले दिन विपक्ष के रवैये पर सवाल खड़े किए।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज विधानसभा का पहला दिन था। सिर्फ शपथ समारोह होना था। ऐसे शुभ दिन पर विपक्ष को संयम दिखाना चाहिए था। विपक्ष ने जो गर्मी दिखाई वो सही नहीं था।
उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी निर्णय संवैधानिक लिए हैं। विपक्ष के पास पांच साल हैं और उन्हें अपनी बात कहने का पूरा मौका मिलेगा।
दर्शक दीर्घा में लोगों द्वारा तालियां बजाने पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए। प्रोटेम स्पीकर ने लोगों से ऐसा नहीं करने का आग्रह कर दिया है।
उनसे जब प्रश्न पूछा गया कि कांग्रेस द्वारा नामित स्पीकर के नाम पर नेता विपक्ष ने भी सहमति जताई है तो उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह विपक्ष सरकार के फैसलों पर सहमति जताता रहा तो वो भी जय राम ठाकुर को जय श्री राम कहेंगे।