चंबा। लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण के एहतियातन जानकारी और जागरूकता के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में विधानसभा क्षेत्र चंबा की ग्राम पंचायत बरौर व सुंगल और विधानसभा क्षेत्र डलहौजी की ग्राम पंचायत तेलका और मांजली में कार्यक्रम आयोजित हुए।
विभाग के साथ संबद्ध निजी सांस्कृतिक दल प्रिया म्यूजिकल ग्रुप जडेरा और युवा किसान मंच टिकरी के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को कोविड-19 अनुरूप व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने स्थानीय लोगों को बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के साथ-साथ कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन संक्रमण के बचाव के लिए सावधानी बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि लोगों को मास्क पहनना, दो गज की दूरी बनाए रखना बेहद जरूरी है और प्रदेश सरकार व प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालना सुनिश्चित बनाए ताकि इस संक्रमण से समय रहते बचा जा सके।
उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि बेवजह भीड़ इकट्ठी ना करें, सार्वजनिक स्थानों पर हमेशा मास्क का प्रयोग करें और सर्दी जुकाम आदि लक्षण दिखने पर कोरोना टेस्ट जरूर करवाएं ताकि समय रहते इस संक्रमण को रोका जा सके।
कलाकारों ने इस दौरान लोगों को 15 से 18 वर्ष आयु के किशोरों को लग रही कोविड वैक्सीनेशन के प्रति भी जागरूक किया। उन्होंने कहा कि किशोर कोविड वैक्सीनेशन जरूर करवाएं ताकि इस कोरोना वायरस संक्रमण से बचा जा सके।
इस दौरान सचिव ग्राम पंचायत बरौर ठाकुर सिंह, वार्ड सदस्य ग्राम पंचायत तेलका राधा देवी व सतीश कुमार मौजूद रहे।