शिमला। हॉउस टैक्स जमा न करने वालों के पास सिर्फ आज का दिन बचा है। 1 दिसंबर से टैक्स जमा न करने वालों को 1% पैनलटी के साथ रकम जमा करनी पडे़गी।
इसके अलावा तकरीबन 38 सौ मकान मालिक ऐसे हैं जो बार-बार नोटिस देने के बावजूद भी टैक्स जमा नहीं कर रहें। निगम प्रशासन ने ऐसे मकान मालिकों की सुची तैयार कर दी है। नगर निगम अब इन मकान मालिकों के बिजली, पानी का कनेकशन बंद करने की तैयारी में जुट गया है।
नगर निगम की रडार पर तकरीबन 300 ऐसे मकान मालिक हैं जिन्होने कोरोना महामारी से पहले और बाद में टैक्स जमा नहीं कराया है। निगम टैक्स ब्रांच द्वारा इन मकान मालिकों को कई बार नोटिस देने के बाद भी रकम जमा नहीं हुई।
नगर निगम कमिश्नर आशीष कोहली ने कहा कि नगर निगम 55 हज़ार मकान मालिकों से टैक्स वसुलता है। जिनमें 85% मकान मालिकों ने अपना टैक्स जमा कर दिया है। लेकिन 15% मकान मालिक ऐसे हैं जिन्होंने कई बार नोटिस के बावजूद भी टैक्स जमा नहीं किया।
इनके खिलाफ निगम प्रशासन कार्यवाई करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के टैक्स ब्रांच के सभी कर्मचारी चुनाव ड्यूटी की छुट्टी के बाद वापिस आ चुके हैं। निगम नोटिस ज़ारी करने की प्रक्रिया में जुट गया है।