हिमाचली प्रसिद्ध लोक गायक इंद्र जीत का नया वीडियो एल्बम (फोक मेडली) यूट्यूब पर हुआ रिलीज

Spread with love

शिमला। लाखों दिलों में जगह बनाने वाले व हिमाचली संस्कृति को जिंदा रखने वाले हिमाचली प्रसिद्ध लोक गायक इन्द्र जीत का नया वीडियो एल्बम (फोक मेडली) यूटयूब पर रिलीज हो गया है।

इस वीडियो एल्बम में हिमाचल के अलग अलग जिले के फोक गीत गाए गए हैं जैसे कि कुल्लू, कांगड़ा, चंबा, लाहुल, बिलासपुर और साथ में हिमाचली संस्कृति का भी ध्यान रखा गया है।

इस एल्बम की शुटिंग बबेली नेचर पार्क, ओल्ड मनाली नेचर पार्क, रायसन में की गई है।

इस एल्बम में शिवानी ठाकुर, पूजा ठाकुर, शिवाली, सीमा ठाकुर लीड रोल में काम कर रही हैं। इस एल्बम में म्यूजिक हिमाचल प्रदेश के सुप्रसिद्ध म्यूजिक निर्देशक सुरेंद्र नेगी के सुपुत्र शशी नेगी ने दिया है।

वीडियो डायरेक्टर का किरदार हिमाचल प्रदेश के जाने माने वीडियो निर्देशक सुरेश सुर ने निभाया है। डी हो पी का काम प्रिंस हैरी ने किया है

लोक गायक इन्द्र जीत ने बात चीत करते हुए कहा कि इस बार थोडा सा कुछ अलग करने की कोशिश की है। यूथ को नजर में रखते हुऐ इस वीडियो एल्बम को बनाया गया है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि जैसे आज तक प्यार आशीर्वाद मिलता रहा है इस एल्बम के लिए भी वैसा ही प्यार आशीर्वाद मिलेगा।

उन्होंने कहा कि ऐसे बहुत सारे गीत रिकॉर्ड किए गए हैं। जल्द इन गीतों का फिल्मांकन भी किया जाएगा और यूटयूब पर रिलीज किए जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: