चम्बा। हिमाचल पुलिस आपकी सेवा में तत्पर को चम्बा पुलिस की महिला आरक्षी दीपिका ने चिरितार्थ किया है।
जिला चंबा पुलिस की महिला आरक्षी दीपिका ने पुलिस की व्यस्तता भरी जिंदगी से समय निकालकर चम्बा मेडिकल कॉलेज मे उपचाराधीन मरीज को रक्तदान करके उसका बहुमूल्य जीवन बचाया।