शिमला। हिमाचल प्रदेश में धीरे धीरे लोग खेलों की तरफ बढ़ रहे हैं। क्रिकेट का हिमाचल में हमेशा से क्रेज़ रहा है लेकिन प्लेटफॉर्म ना मिलने की वजह से हिमाचल के खिलाडी आगे नहीं बड़ पाते।
इसको देखते हुए शिमला में हिमाचल की पहली प्राइवेट इनडोर अकादमी का आज एचपीसीए के सचिव सुमित शर्मा ने उद्घाटन किया। ये हिमाचल की पहली इनडोर अकादमी है, यह हिमाचल के खेल प्रेमियों के लिए काफी सहायता करेगी।
राइजिंग टेलेंट क्रिकेट अकादमी के फाउंडर ऋषव चौहान ने कहा कि 2020 में शुरू किए गए इस कार्य को आज 3 अप्रैल को को इनौगरेट किया गया।
यह हिमाचल प्रदेश की पहली इनडोर अकादमी है जिससे पुरे हिमाचल के खेल प्रेमियों को एक मौका मिलेगा आगे बढ़ने का। जो खेल में रूचि रखते हैं उनके लिए सुनेहरा मौका है शिमला में।
उन्होंने कहा कि टैलेंट होने के बावजूद भी यहां के खिलाडी आगे नहीं बड़ पाते थे। पैसो का अभाव होने के कारण अपने बच्चों को बाहर भी नहीं भेज पाते।
यहां पर तमाम बॉलिंग मशीन, इनडोर आउट डोर, वीक में एक बार किसी ग्राउंड में मैच, पिच विज़न सिस्टम हॉस्टल फैसिलिटी मुहैया करवाए गए हैं।