उपायुक्त डीसी राणा ने की अध्यक्षता
चंबा। जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह (15 अप्रैल ) के प्रबंधों को लेकर आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त डीसी राणा ने की।
उन्होंने आयोजन के प्रबंधों से जुड़े विभिन्न विभागीय अधिकारियों को कहा कि वे अपने दायित्व का कार्यान्वयन समय पर सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस मौके पर पुलिस और होमगार्ड के अलावा एनसीसी और एनएसएस के वालंटियरों को भी परेड की टुकड़ियों में शामिल किया जाए।
इस मौके पर प्रस्तुत होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर उन्होंने ये निर्देश भी दिए कि विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरान सुबह 6.30 से 7.30 बजे तक आयुष विभाग के तत्वावधान में योगा शिविर भी आयोजित किया जाएगा।