सुजानपुर। सुजानपुर के चमियाणा मैदान में युवा सम्मेलन के बाद बीजेपी नेताओं की मंडली की बयानबाजी पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा है कि चमचागिरी में राजनीति के लिए बीजेपी नेताओं की मंडली व जुंडली गलत शिकार न हों।
जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष लेखराज ठाकुर, महासचिव जोगिंद्र ठाकुर व सुजानपुर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष कैप्टन ज्योति प्रकाश ने कहा है कि अगर विधायक राजेंद्र राणा सड़क से लेकर विधानसभा तक प्रदेश के 20 हजार करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार के घोटाले पर सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं तो इसमें सुजानपुर बीजेपी को डर क्यों लग रहा है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं की मंडली व उनकी हमप्याला जुंडली सुजानपुर के खैरी में बनी कॉऊ सैंक्चुरी के घटिया निर्माण गुणवत्ता पर भी स्पष्ट करें कि इसमें किस ने चांदी कुटी है और किसके संरक्षण में मलाई चाटी है।
लगे हाथ जनता को यह भी बता दें कि सुजानपुर में 33केवी सब-स्टेशन का काम सरकारी भूमि मौजूद होने के बावजूद वर्षों तक किसके इशारे पर रोका गया और किस कारण से अपने चेहते को लाभ देने के लिए कौडिय़ों की निजी भूमि करोड़ों के दाम पर बिकवाई है।
उक्त नेताओं ने कहा कि दरअसल में राणा की लगातार बढ़ रही जमीनी पकड़ व लोकप्रियता से सुजानपुर बीजेपी की मंडली व उनकी जुंडली का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है जिस कारण से वह बेतुकी बयानबाजी करके समाज में बदअमनी फैलाने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने चेतावनी दी है कि ईंट का जवाब पत्थर से देना कांग्रेस को भी आता है। अगर बीजेपी के नेताओं की मंडली बाज नहीं आई तो उनके दुष्प्रचार व दुव्र्यवहार का करारा जवाब दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बीजेपी के यह कथित स्वयं-भू नेता याद रखें कि जिनके इशारे पर यह गलत बयानबाजी हो रही है। वह व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए पहले भी कार्यकर्ताओं का गलत इस्तेमाल करते आ रहे हैं।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी की लगातार पतली हो रही हालत में अब दर्द कहीं और हो रहा है और इस दर्द की पीड़ा से चिल्ला कोई और रहा है। जिनको राजनीति की एबीसी का ज्ञान नहीं है। जो वर्षों अपने घर और गांव से बाहर रहे हैं, वह अब बीजेपी के आकाओं को खुश करने के लिए घटिया बयानों से बाज आएं।
हालांकि मानव भारती फर्जी डिग्री कांड को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार भी मानव भारती फर्जी डिग्री कांड को लेकर कह चुके हैं कि इस मामले के असली गुनाहगार अभी भी बाहर है।
अगर सही जांच हो तो प्रदेश के सबसे बड़े इस घोटाले के कसूरवार सलाखों के पीछे होते। ऐसे में समझ यह नहीं आ रहा है कि मानव भारती फर्जी डिग्री कांड की वकालत सुजानपुर बीजेपी की मंडली क्यों और किसके इशारे पर कर रही है।