गलवान में शहीद हुए अंकुश ठाकुर के परिजनों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

Spread with love

शहीद के जन्मदिन पर होने वाले रक्तदान शिविर के लिए किया आमंत्रित

शिमला। गलवान घाटी में 15/16 जून 2020 को चीनी- भारतीय सैनिकों के बीच हुई मुठभेड़ में देश के 20 सैनिकों ने शहादत प्राप्त की थी। इसमें प्रदेश के हमीरपुर जिले के कड़ोहता गांव के 21 वर्षीय अंकुश ठाकुर ने भी शहादत प्राप्त की थी।

उनकी शहादत पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने शहीद के पैतृक गाँव कड़ोहता पहुंचकर ढांढस बंधाया था और शहीद के नाम पर घोषणाएं की थीं।

इसमें मनोह स्कूल का नाम शहीद रावामा पाठशाला मनोह किया गया। साथ में शहीद के नाम पर बनने वाली सड़क को बजट में डाला गया।

वहीं इसके अलावा अभी तक शहीद के नाम पर गेट बनाना और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कड़ोहता का नाम बदलना अभी तक नहीं किया गया है।

इन्हीं विषयों को लेकर शहीद के परिजनों ने बुधवार को शिमला में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से मुलाकात की और उनको इस बारे में अवगत करवाया।

उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि जल्द से जल्द इन बाकी घोषणाओं को भी पूरा किया जाये। साथ ही परिवार ने शहीद अंकुश ठाकुर के जन्मदिन पर होने वाले रक्तदान शिविर और मूर्ति स्थापना के उपलक्ष्य पर मुख्यमंत्री को 24 नबंम्बर के लिए आमंत्रित किया।

इस मौके पर परिवारजनों के साथ बाबा बालकनाथ निस्वार्थ सेवा सोसायटी हमीरपुर के प्रधान राजन शर्मा, अनिल और साहिल भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: