गाड़ी गिरी, चालक घायल

Spread with love

शिमला। आज दिन में करीब 1:30 बजे थाना चौपाल से लगभग 12 किलोमीटर दूर शंठा देवत सड़क पर बाहलधार गांव के पास एक गाड़ी जिसका नम्बर HP08A 4362 है, दुर्घटना ग्रस्त हो गई है।

जानकारी के अनुसार उस गाड़ी में एक व्यक्ति सवार था। गाड़ी सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे खेतों में पलट गई है। गाड़ी में बैठे व्यक्ति को हाथ की उंगलियों में हल्की चोटें आई हैं।

कुछ दिन पहले इसी जगह एक टिप्पर रात के समय गिर गया था। इसको आज क्रेन द्वारा निकाला जा रहा था, जिस कारण सड़क बंद थी।

गाड़ी चालक सड़क बंद होने के कारण अपनी गाड़ी को बैक करते समय गाड़ी सड़क से बाहर हो गई है। इस दुर्घटना में गाड़ी का काफी नुकसान हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: